UP By Election Result: यूपी की Katehari और Kundarki में BJP का कमाल | CM Yogi | वनइंडिया हिंदी

2024-11-24 50

UP By Election Result: यूपी बीजेपी (UP BJP) को जिस जीत की शिद्दत से दरकार थी वह जीत लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के महज कुछ महीने बाद ही मिल गई. बीजेपी 9 उपचुनाव में से 7 सीटें जीतकर यूपी में अब और मजबूत हो गई है... ये उपचुनाव (UP By Election) इसलिए भी यादगार रहा क्योंकि इसमें बीजेपी 9 में से 4 सबसे मुश्किल मानी जा रही सीटें करहल कुंदरकी (Kundarki) कटहरी (Katehari) सीसामऊ (Sisamau) पर चुनाव लड़ रही थी जो वह पिछले कई दशकों से नहीं जीती थी.

#Upbyelection2024 #Samajwadiparty #CMYogi #Akhilesh #Yogi